बिजली की तार बारिश के पानी में गिरी, करंट से पिता-पुत्र की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 01:27 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): पीर बोदला बाजार में आज हुई बारिश के चलते बाप-बेटे की बारिश से भरे पानी में बिजली की तार गिरने पर उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुलशन उर्फ सोनू और 11 साल के मन्ना केरूप में हुई है। गुलशन अटारी बाजार में स्थित लैमिनेशन की दुकान पर काम करता था। मन्ना आज देर शाम अपने पिता से मिलने के लिए अटारी बाजार स्थित लैमिनेशन की दुकान पर गया था। तेज बारिश आरंभ हो गई जिससे वह अपने पिता के पास दुकान में हीरू क गया। जिसके बाद दोनों 9 बजे अपने घर के लिए निकले और पीर बोदला बाजार चौक में पहुंचे ही थे कि इतने में खंभे में लगी एक बिजली की वायर पानी में गिर गई और फिर करंट फैल गया, जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए और जोर-जोर चिल्लाने लगे। मोहल्ले के लोगों को जैसे ही चिल्लाने की आवाजें आई तो एकत्रित हो गए और मामले की जानकारी इलाके के पार्षद पति अनूप पाठक को दी गई।

बिजली विभाग के कर्मचारी जब तक पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। विभाग ने इलाके की लाइट बंद की और पानी में से बिजली की तार को निकाला गया। इलाके के पार्षद राधिका पाठक के बेटे करण पाठक ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर लकड़ी के सहारे दोनों बाप-बेटे के शव को पानी में से निकलवाया और एंबुलैंस से तुरंत सिविल अस्पताल में भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सिविल अस्पताल में विधायक राजिंद्र बेरी भी पहुंचे और उन्होंने मामले में कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से गुलशन और उसकी बेटा छोटा अली मोहल्ला, तेल वाली गली में रहते थे। गुलशन की पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News