शहीद परिवारों को 50-50 हजार रुपए की दी सहायता राशि

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 09:00 AM (IST)

जालंधर(वरुण): शहीद परिवार फंड कमेटी की तरफ से शहीदों के परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार 25 परिवारों को कुल 12.50 लाख रुपए की एफ.डी.आर. के रूप में सहायता राशि भेंट की गई। 10 नवम्बर, 2019 को आयोजित 116वें कार्यक्रम में शहीदों के जो परिवार किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें अब सहायता राशि भेंट की गई। 

जो परिवार अभी भी अपनी सहायता राशि नहीं ले पाए हैं, उन्हें लिखित रूप में भी राशि प्राप्त करने के लिए कहा जा चुका है। जिन शहीद परिवारों को 50-50 हजार रुपए की एफ.डी.आर. भेंट की गई, साथ ही बैंक से उन्हें लगभग 15 हजार रुपए का ब्याज भी दिया जाएगा। वहीं सहायता पाने वालों में राजवीर सिंह (हाथरस), गुलविन्द्र सिंह (जम्मू), मोती राम (मुकेरियां), गीता रानी (नदिया), किरण कुमारी (गया), जसविन्द्र कौर (तलवंडी साबो), सावित्री देवी (मेरठ), पशुपति यादव (भागलपुर), जसविन्द्र सिंह (बलाचौर), गुलाम नबी नायक (डोडा), रतन लाल (अलवर), मीरा देवी (गाजीपुर), तारिक हुसैन भट्ट (डोडा), ऊषा बाई (मोरीना), रोडी देवी (राज मसंद), सुखविन्द्र कौर (मक्खू), आशा (झज्जर), भतेरी (झज्जर), अंगूरी देवी (झज्जर), निर्मला यादव (गाजीपुर), अली मोहम्मद (अलवर), जसवीर कौर (गुरदासपुर), अमरनाथ (बटाला), सुपिन्द्र कौर (डेरा बाबा नानक), राजू वर्मा (जयपुर) के नाम शामिल हैं।

Edited By

Sunita sarangal