कोरोना वायरस का डर: श्री करतारपुर कॉरिडोर अस्थायी तौर पर होगा बंद

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 01:00 PM (IST)

डेरा बाबा नानक: कोरोना वायरस के डर का असर करतारपुर कॉरिडोर पर भी पड़ा है। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सावधानियों के मद्देनजर यह फैसला लिया है कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कल 16 मार्च से आगामी आदेशों तक कॉरिडोर को बंद किया जाएगा। जिक्रयोग्य है कि गत दिन पाकिस्तान सारकार ने भी कोरोना वायरस के कारण अपने नागरिकों की श्री करतारपुर साहिब जाने पर रोक लगा दी थी।

बता दें कि इससे पहले गत दिन दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार ने राज्य के सिनेमा हाल, शौपिंग माल, रैस्टोरैंट और जिम आदि बंद करने के आदेश दिए हैं। इसका ऐलान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने किया। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक इन्हें बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके इलावा पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटियां 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, सिर्फ वही स्कूल खुले रहेंगे जबकि बाकी सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में कोरोना वायरस का अभी तक सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

इन बातों का रखें विशेष रूप से ध्यान
1. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। हो सके तो हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
2. किसी के साथ हाथ मिलाने से परहेज करें।
3. खांसते या छींकते हुए डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें।
4. इस्तेमाल किए गए टिशू को फैंक दें और इसके बाद हाथ जरूर धोएं।
5. टिशू नहीं है तो छींकते या खांसते हुए बाजू का इस्तेमाल करें लेकिन खुली हवा में खांसने या छींकने से परहेज करें।
6. बिना हाथ धोए अपनी आंखें, नाक और मुंह को हाथ न लगाएं।
7. बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें।
8. जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
9. पालतू जानवरों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
10. मीट, अंडे आदि खाने से पहहेज करें। हो सके तो अच्छी तरह पका कर खाएं।
11. यदि आपको खांसी, बुखार और जुकाम आदि की समस्या आती है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। 

Edited By

Sunita sarangal