गोलगप्पे खाने से था कोरोना होने का डर, दुकानदार ले आए मशीन, फिर उमड़ी लोगों की भीड़

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 11:53 AM (IST)

अमृतसरः कोरोना वायरस महामारी ने लोगों का रहने और सहने का तरीका बदल दिया है। महामारी के कारण लोगों का बाहर आना-जाना जैसे बंद सा हो गया है।

ऐसे में लोग गली के नुक्कड़ पर बिकने वाली चाट और गोलगप्पे खाने से डर रहे थे लेकिन अब अमृतसर के शास्त्री मार्किट में लगी गोल गप्पे की मशीन ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जी, हां अब ग्राहकों को दुकानदार के हाथ से गोलगप्पे में पानी डलवाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी।

 इस मशीन के जरिए ग्राहक खुद 6 तरह का पानी डाल सकेंगे, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर कोई खतरा नहीं पड़ेगा। दुकान मालिक के मुताबिक कोरोना महामारी में ग्राहक कम हो गए थे लेकिन अब इस मशीन से एक बार फिर ग्राहकों की भीड़ उमड़ गई है। 

Vatika