स्कॉलरशिप घोटाले की पोल खुलने के डर से कैप्टन ने CBI को जांच से रोका - तरुण चुघ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा है कि कैप्टन सरकार की तरफ से रेत माफिया, दलितों पर अत्याचार, जबर-बलात्कार, गैंगस्टर की तरफ से शोषण और नशे खिलाफ निष्पक्ष जांच से बचने और पोल खुलने के डर से सी. बी. आई. से जांच करवाने से रोका है। जोकि यह साबित करता है कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के पंजे की जड़ें हर तरह के माफिया को सरप्रस्ती देने का काम कर रही हैं। चुघ ने कहा कि बीते दिनों पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने निष्पक्ष तौर पर पंजाब सरकार को फटकारते कहा कि कैप्टन सरकार माफिया पर रोक लाने में असफल रही है और सरकार के प्रशासनिक अधिकारीयों और जन -प्रतिनिधियों की सरप्रस्ती 'माफिया' के लिए वरदान साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि 64 करोड़ रुपए के दलित विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप घोटालों में कैबिनेसाधु सिंह धरमसोत, फगवाड़ा के कांग्रेसी विधायक और विभाग के प्रशासनिक अधिकारी के शामिल होने के बावजूद कैप्टन सरकार ने अपने चहेते को क्लीनचिट देकर पंजाब के दलित विद्यार्थियों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़का है। चुघ ने कहा कि विरोधी पार्टियों की तरफ से शासित राज्यों में भ्रष्टाचार और अपराधों की निष्पक्ष जांच से बचने के लिए सी. बी. आई. जांच पर पाबंदी लगाना  साबित करता है कि पंजाब समेत विरोधी पार्टियों की शासित सरकारें माफिया, अपराधियों को बढ़ावा दे रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News