शहर में बेखौफ चोरों का आतंक, लगातार दुकानों को बनाया जा रहा निशाना
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:39 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : फरीदकोट शहर में चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है, यही वजह है कि वे खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वे कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बनी मार्केट में बनी दुकानों को भी निशाना बना रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक ही रात में फरीदकोट में चार दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान व नकदी चुरा ली थी , जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें चोर एक कार में सवार होकर आए और बेखौफ होकर चोरी करके फरार हो गए और अब बीती रात चोरों ने फिर से उसी नेहरू शॉपिंग मार्केट को निशाना बनाया जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल व बैटरी का सामान बेचने वाली दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इस चोरी की वारदात को लेकर दुकानदारों में डर का माहौल है, जिनका कहना है कि फरीदकोट में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से चोरों द्वारा कीमती बैटरियां, नकदी व बिजली की तारें चोरी कर ली गई हैं, लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है और चोरों तक नहीं पहुंच रही है। इस मौके पर पीसीआर कर्मचारी ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे जब वे हूटिंग करते हुए गुजर रहे थे तो नेहरू शॉपिंग सेंटर की दुकानों के बाहर एक कार खड़ी दिखाई दी, जिसकी लाइटें जल रही थीं। जब उन्होंने संदिग्ध समझकर उनकी ओर जाने का प्रयास किया तो उन्होंने कार को भगा लिया । जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बार-बार टक्कर मारने का भी प्रयास किया। इसके चलते उन्होंने लगातार कार का पीछा किया, लेकिन वे सादिक की ओर फरार हो गए। जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने व्यपार मंडल के पदाधिकारियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here