नशीले पदार्थ व ड्रग मनी सहित महिला तस्कर काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:03 PM (IST)

दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया): पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध अभियान के तहत जहां पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। वहीं एक गोपनीय सूचना के आधार पर दीनानगर पुलिस ने एक महिला को 150 नशीली गोलियां व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस जांच अधिकारी अरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर अंजली टेनी पत्नी हरदीप निवासी गाधियां कॉलोनी पनियाड़ को शक के आधार पर टी प्वाइंट गाधिया पनियाड़ से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बरामद मोम के लिफाफे की जांच करने पर उसमें 3920 रुपए की ड्रग मनी और 150 नशीली गोलियां बरामद की गईं। जांच के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here