ये चोरनियां बड़ी शातिर, पुलिस ने Raid मार पकड़ा रंगे हाथों

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 11:02 AM (IST)

निहाल सिंह वाला: पुलिस चौकी बिलासपुर द्वारा चौकी इंचार्ज जसवंत सिंह सरां की अगुवाई में 7 सदस्यीय महिला चोर गिरोह को टैलीफोन एक्सचेंज बिलासपुर में कीमती सामान चोरी करते हुए रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की गई है।

डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला मनजीत सिंह ढेसी व थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने बताया कि हलके में चोरी की घटनाओं को देखते सीनियर पुलिस कप्तान के आदेशों पर पुलिस द्वारा पूरी निगरानी की जा रही थी। इस दौरान चौकी इंचार्ज बिलासपुर जसवंत सिंह सरां की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बिलासपुर में हलके के दर्जनों गांवों को सप्लाई देने वाले बड़े टैलीफोन एक्सचेंज में छापा मारा। वहां एक महिला चोर गिरोह द्वारा चोरी की जा रही थी।

इस पर पुलिस ने 7 सदस्यीय महिला चोर गिरोह को काबू किया। इस दौरान उनके कब्जे से 3 ए.सी., टैलीफोन कार्ड व इंटरनैट की केबल बरामद की गई जो इन्होंने बिलासपुर टैलीफोन एक्सचेंज से चोरी की थी। प्राथमिक पूछताछ में गिरोह ने कबूल किया कि उनके द्वारा हलके में सुनसान पड़ी सरकारी प्रॉपर्टीज की रेकी कर उनको निशाना बनाकर सामान चोरी किया जाता है। काबू की गई महिलाओं में शकीला देवी पत्नी रमेश कुमार बरनाला, रजनी पत्नी लामियां निवासी बरनाला, बंती पत्नी बोपा निवासी बरनाला, सीमा पत्नी रामा निवासी बरनाला, सलोचना पत्नी जरनैल निवासी बरनाला, रीना पत्नी करनैल निवासी बरनाला, रूमा पत्नी अजय निवासी बरनाला शामिल हैं जिनके खिलाफ थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज किया गया है।

3 महिलाओं पर पहले भी दर्ज हैं मामले

थानेदार जसवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह की 3 महिलाएं शकीला, बंती व सीमा के खिलाफ पहले भी थाना भीखी तथा धूरी में मामले दर्ज हैं। सभी महिलाओं को अदालत में पेश कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस पार्टी में सहायक थानेदार कंवलजीत सिंह, सीनियर सिपाही लखवीर सिंह, बलजिन्द्र कौर, संदीप कौरा, गुरचरन सिंह व अन्य हाजिर थे। जिक्रयोग्य है कि जिले में सरकारी संस्थाओं में जहां नाइट वॉचमैन व क्लास फोर नहीं हैं, से आए दिन सामान चोरी कर लिया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal