फिरोजपुर में कोरोना कहर जारी, 73 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:51 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): गुरूवार सेहत विभाग की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की जारी की गई सूची में तलवंडी थाने के ए. ऐस्स. आई .समेत चार पुलिस कर्मचारी और एक डाक्टर कोरोना संक्रमित आए  हैं। सिवल सर्जन दफ़्तर की तरफ से जारी रिपोर्ट अनुसार गुरूवार जिले के 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 32 पुराने केस ठीक होने के बाद उनको आइसोलेशन वार्ड में से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, उनको आइसोलेशन में भर्ती करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जिले में 547 एक्टिव केस
सिवल सर्जन डा. विनोद सरीन ने बताया कि अब तक जिले में कुल 2175 कोरोना मामले सामने आए है। अब तक 1584 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि  44 लोगों की कोरोना वायरस कारण मौत हो चुकी है। इस समय कोरोना एक्टिव रोगी की संख्या 547 है।

मौत से बचा रहा जिला
पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के साथ हो रही मौतें से गुरूवार ज़िला अछूता रहा जबकि बुधवार देर रात फरीदकोट मैडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के साथ 60 वर्षीय व्यक्ति सुरजीत सिंह की लाश आज फ़िरोज़पुर पहुँची। प्रशासन की टीम इंचार्ज संतोख सिंह तक्खी का नेतृत्व में उस का अंतिम संस्कार शहर की शमशान भूमी में सावधानी के साथ किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News