फिरोजपुर: बैंक में तैनात पति-पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, बैंक को किया सील

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 03:53 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार,मनदीप): फिरोजपुर में आज 2 बैंक कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जानकारी मुताबिक बैंक में काम करते कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दोनों बैंकों को सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वाले बैंक कर्मचारियों को कवारंटाइन किया जा रहा है। बताने योग्य है कि यह पति-पत्नी फिरोजपुर के अलग-अलग बैंकों में तैनात हैं। सेहत विभाग फिरोजपुर की तरफ से इन बैंक कर्मचारियों के संपर्क में रहे लोगों की पहचान की जा रही है जिससे उनको भी कवारंटाइन किया जा सके।

पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 4100 से पार 
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या 4100 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक अमृतसर में 781, जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस 521, लुधियाना में 561, तरनतारन 191, मोहाली में 217, होशियारपुर में 164, पटियाला में 209, संगरूर में 207 केस, नवांशहर में 123, गरदासपुर में 181 केस, मुक्तसर 83, मोगा में 75, फरीदकोट 95, फिऱोज़पुर में 62, फाजिल्का 61, बठिंडा में 64, पठानकोट में 182, बरनाला में 43, मानसा में 39, फतेहगढ़ साहब में 88, कपूरथला 65, रोपड़ में 89 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि सूबे भर में से 2879 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 116 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके इलावा कोरोना वायरस के साथ 101 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Vaneet