गांव के छप्पड़ से मिला नवजन्मी बच्ची का भ्रूण, फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 11:32 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : गांव सराय जट्टां के छप्पड़ में एक नवजात कन्या का गत दिन दोपहर को भ्रूण मिला है। भ्रूण मिलने की सूचना के बाद सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया कि कन्या भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ टिब्बा अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. मोहन प्रीत ने बताया कि उन्होंने मेडिकल टीमों को आस-पास के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के डाटा एकत्र करने और वेरिफाई करने के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी अनुसार सुल्तानपुर लोधी के गांव सराय जट्टा के छप्पड़ (तालाब) में एक नवजात भ्रूण मिलने की बात सामने आई है। स्थानीय लोग एक धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा रहे थे, उन्होंने छप्पड़ में एक भ्रूण को तैरते देखा। जिसकी सूचना गांव के पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह ढिल्लों को दी। जिसके बाद उनकी तरफ से यह जानकारी पुलिस को दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले लोगों को लगा कि यह कोई गुड़िया है, लेकिन करीब से देखने पर मालूम हुआ कि भ्रूण है। थाना सुल्तानपुर लोधी के एस.एच.ओ. हरगुरदेव सिंह ने बताया कि गांव सराय जट्टा में भ्रूण मिलने की सूचना के बाद ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कन्या भ्रूण को कब्जे में लेकर सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि भ्रूण के डी.एन.ए. के जरिए पुलिस जांच आगे बढ़ाएगी। इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila