फाजिल्का में टिड्डी दल का खतरा मंडराया, जारी हुआ हाई अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 07:57 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल):  सरहद पार पाक से आए टिड्डी दल का ख़तरा पंजाब के फाजिल्का में भी अब मंडराने लग पड़ा है। फाजिल्का में कई बार टिड्डी दल की तरफ से हमला किया गया है, जिस कारण इस के खतरे को देखते हुए फाजिल्का में अलर्ट जारी कर दिया गया है। टिड्डी दल के कारण जिला प्रशासन को ही नहीं बल्कि सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस दौरान फाजिल्का के डी.सी ने बीएसएफ को टिड्डी दल की तरफ से हमला कर देने की सूचना मौके पर देने की अपील की है। 


मिली जानकारी अनुसार टिड्डी दल के निपटारे के लिए अलग -अलग तरह की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए फाजिल्का के डी.सी अरविन्दर पाल सिंह ने कहा कि सरकार ने उन को फाजिल्का में अलर्ट जारी रखने के आदेश दिए हैं। यदि टिड्डी दल की तरफ से हमला किया जाता है तो उस से निपटने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए उनके पास स्प्रे पंप की कमी पाई जा रही है, जिस की माँग उन्हों ने सरकार के पास से कर ली है। 

Edited By

Tania pathak