डॉक्टरों से उलझे मरीज के परिजन, मेडिकल अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 04:40 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब देर रात एक जख्मी व्यक्ति को लेकर आए उसके परिजनों ने स्टाफ के साथ कथित तौर कर दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं हंगामा इतना बढ़ गया कि मेडिकल सुप्रिडेंट को बीच बचाव करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के एमरजैंसी विभाग में देर रात लड़ाई के दौरान ज़ख़्मी हुए मरीज़ को दाखिल करने को लेकर ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों और मरीज़ के वारिसों के बीच तकरार हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अपना काम छोड़ कर एक तरफ़ हो गए, हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और मैडीकल सुपरडैंट की तरफ से समझाने के बाद डाक्टर अपनी ड्यूटी पर लौटे।

मामले की जानकारी देते हुए सुपरडैंट सिलेख मित्तल ने बताया कि देर रात विभाग में ज़ख़्मी मरीज को लाया गया परन्तु एमरजैंसी में कोरोना के मरीज़ों की संख्या ज़्यादा होने के चलते उस मरीज़ को सिविल अस्पताल में लेकर जाने के लिए कहा गया, क्योंकि उसके ज़्यादा चोट नहीं लगी थी। परन्तु इस पर मरीज के साथ आए व्यक्तियों की तरफ से ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। फिलहाल उनकी तरफ से शिकायत पुलिस को दर्ज़ करवा दी गई है। पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्य खंगाल इस मामले की जांच कर रही है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News