शामलात जमीन पर कब्जे की कोशिश में चले गंडासे, खेत बन गया जंग का मैदान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 04:56 PM (IST)

भादसों (अवतार): थाना भादसों के गांव राजपुरा में कई वर्षों से गांव के ही किसानों द्वारा दबी 45 कनाल 17 मरले जमीन जो कि 4 दिन पहले प्रशासन द्वारा छुड़वा कर ग्राम पंचायत के हवाले की गई थी, पर पहले कब्जाधारियों द्वारा फिर कब्जे की कोशिश के चलते दो पक्षों में डंडे और गंडासों के साथ लड़ाई हुई, जिसमें दर्जन के करीब महिलाएं और पुरुष गंभीर हो गए। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना भादसों पुलिस ने उक्त जमीन को पंचायत से पट्टे पर लेकर वाहने वाले किसान नछत्तर सिंह के बयानों पर दूसरे पक्ष के 10 व्यक्तियों जीवन सिंह, प्रगट सिंह, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखचैन सिंह, पुतरान जीवन सिंह, करनैल कौर पत्नी भिंदर सिंह, बलजिंदर कौर पत्नी जीवन सिंह, सुखविंदर कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर पत्नी प्रगट सिंह रमनदीप कौर पत्नी सुखचैन सिंह सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में मुदई नछत्तर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत राजपुरा द्वारा विवादित जमीन का अदालती केस जीत कर जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों से 2 नवंबर को कानूनी तौर पर कब्जा ले लिया गया था। 3 नवंबर को गांव की धर्मशाला में उक्त जमीन 33015 रुपए में उसने जनतक बोली से पट्टे पर ली थी और 4 नवंबर को उसने जमीन के साथ वाली जमीन में अपने द्वारा बीजे गए बरसीम में खाद डालने गया तो उक्त जमीन पर कथित आरोपी फोर्ड ट्रैक्टर के जरिए कब्जे की कोशिश कर रहे थे, जो रोकने पर न रुके। गांव वापिस आकर जैसे ही वह पंचायत को साथ लेकर गया तो कथित आरोपियों ने उन पर डंडे और गंडासों से हमला कर दिया।  

गौरतलब है कि इस झगड़े में किसान यूनियन के कुछ नेता कब्जा करने की कोशिश कर रहे दल के पक्ष में आ गए थे, जिनका दावा है कि उनकी हिमायत प्राप्त पक्ष के लोग भी इस झगड़े में घायल हुए हैं और खुद उन पर भी हमला हुआ है। बाद में पुलिस ने दूसरे पक्ष द्वारा किसान यूनियन नेता सुखविंदर सिंह निवासी तुल्लेवाल के बयानों पर पहले पक्ष के संदीप सिंह, डी.सी. पुत्र नछत्तर सिंह, धर्मपाल सिंह, आत्मा सिंह, दर्शन सिंह और गुरप्रीत सिंह और 4/5 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323, 341, 447, 511, 506, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash