जालंधर में हुई इस वारदात ने चक्करों में डाले लोग, फिल्मी स्टाइल में युवक कर गए कांड
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:18 AM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर में जुआरियों से फिल्मी स्टाइल में लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार करतार नगर इलाके में दिवाली की रात जुआ खेल रहे लोगों से फर्जी पुलिस और सीआईए स्टाफ अधिकारी बनकर 3 लाख नकद और फोन लूटा गया है। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद थाना भार्गव कैंप पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी ने बताया कि दिवाली की रात उन्हें सूचना मिली कि करतार नगर में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। इस दौरान कुछ युवक एक पुलिस अधिकारी के गनमैन के साथ आए और उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ का कर्मचारी बताया। उक्त युवकों ने जुआ खेल रहे युवकों को गाड़ी में बिठा लिया और 3 लाख नकद व फोन छीनने के बाद उन्हें कुछ दूरी पर गाड़ी से उतार दिया। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

