डिजिटल ड्राइविंग लाइसैंस अपग्रेड करने की अंतिम सीमा 15 जनवरी तक बढ़ी : रजिया

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला/रखड़ा(रमनजीत,राणा): पंजाब परिवहन विभाग ने डिजिटल ड्राइविंग लाइसैंस अपग्रेड करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। अपने लाइसैंस को डिजिटाइज करने के लिए लाइसैंसधारक वैबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने बताया कि लोगों को पुराने तरीके (मैनुअल) से बने ड्राइविंग लाइसैंसों को डिजिटल में अपग्रेड करने के लिए विभाग ने नवम्बर में एक विशेष मुहिम चलाई थी। इसके तहत लाइसैंसधारकों को विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सारथी एप्लीकेशन के जरिए अपग्रेड रहने की अनुमति दी गई थी। मंजूरी के बाद आवेदक एम. परिवाहन मोबाइल एप्लीकेशन या डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल ड्राइविंग लाइसैंस हासिल कर सकता है। 

Sunita sarangal