Final Year Exam: इस बार नहीं होगी किसी भी पेपर की रि-चेकिंग, कॉलेज स्तर पर होगा मूल्यांकन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 02:54 PM (IST)

पंजाब: कोरोना संकट के बीच यूजीसी की गाइडलाइंस के बाद से ऑनलाइन मोड में फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। इसी के चलिते गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के द्वारा भी बीते दिन से ऑनलाइन मोड में स्टूडेंट्स मकई परीक्षा ली गई। पहले दिन की परीक्षा में 25,987 विद्यार्थी शामिल हुए। यूनिवर्सिटी द्वारा तीन शिफ्टों में एग्जाम लिए गए। इसी के साथ यूनिवर्सिटी की तरफ से ये भी साफ किया गया कि जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनको अक्टूबर और नवंबर महीने में दोबारा मौका दिया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार परीक्षाओं के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर होगा, इस कारण यूनिवर्सिटी में मूल्यांकन केंद्र स्थापित नहीं होंगे। इसी के साथ विद्यार्थियों को दोबारा मूल्यांकन करवाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लगे हुए लॉकडाउन में करीब 7 महीने से स्कूल/कॉलेज बंद पड़े है। इनमें स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट तो सरकार द्वारा बची हुई परीक्षा रद्द कर निकाल लिया गया था परन्तु कॉलेज यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर परीक्षाओं का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया। ऐसे में अब सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया में स्कूल खोलने का विचार बना लिया है। अनलॉक प्रक्रिया में जारी हुई गाइडलाइंस के मुताबिक सरकार 21 सितम्बर से स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया गया था। जिसमें  पहले दिन सरकारी स्कूलों में काफी कम स्टूडेंट आए। सोमवार को 90 सरकारी स्कूलों में कुल 950 स्टूडेंट आए। वहीं, ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने अभी अपने स्टूडेंट्स को बुलाया नहीं है।

Tania pathak