आखिर मिल ही गया CM मान की तरफ से तोहफा, लोगों को दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 12:40 PM (IST)

अमृतसरः  मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने आज जिला अमृतसर के लोगों की डिमांड को पूरा कर दिया है। सी.एम. मान द्वारा वल्ला रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया गया, जिससे लोगों को भारी ट्रेफिक से निजात मिलेगी। अमृतसरवासियों को बधाई देते हुए सी.एम. मान ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के काम  में केंद्र का भी साथ है। 

बता दें कि वल्ला रेलवे फाटक से रोजाना 138 ट्रेनों का आवागमन रहने के कारण हर 10 मिनट बाद फाटक बंद रहता था। इस वजह से यहां पर लगातार वाहनों की लंबी कतारें लगी रहतीं थी।  नगर सुधार ट्रस्ट अमृतसर की ओर से कई सालों से 32 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए रेलवे ब्रिज आज जनता के हवाले किया जाएगा।

पता चला है कि इस पुल का काम काफी समय से चल रहा था और कोविड-19 के चलते कुछ परेशानियां आई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही कई बार मंत्री और मुख्यमंत्री ने शहरवासियों को तोहफा देने के लिए जो विकास कार्य की लहर शुरू की है, उसे पूरा कर दिया है और यह ब्रिज वल्लां मंडी के आढ़तियों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि यह पुल ना बनने से वल्ला मंडी के आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 


 

Content Writer

Vatika