वित्त मंत्री हरपाल चीमा 'गार्ड ऑफ ऑनर' से हुए सम्मानित
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 03:10 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): आम आदमी पार्टी सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को संगरूर में पहली बार पहुंचने पर रेस्ट हाउस संगरूर में गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया और पंजाब पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। संगरूर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज ने भी हरपाल सिंह चीमा के संगरूर पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया।
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार हरपाल सिंह चीमा संगरूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलने और मीडिया से बातचीत करने के लिए रेस्ट हाउस गए थे। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामबीर व एस.एस.पी. संगरूर स्वपन शर्मा के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान हरपाल सिंह चीमा से मिलने के लिए बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और विभिन्न गांवों के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी अमनदीप सिंह पंजाबी और उनकी टीम भी मौजूद थी। इस अवसर पर ललित कुमार गर्ग लिसू, सोमनाथ बसल अध्यक्ष अरहती एसोसिएशन संगरूर, परमिंदर सिंह पिंकी सेवानिवृत्त ए.एस.आई. उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here