वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब बजट को दिया अंतिम रूप

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:16 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब दे 2021-22 के राज्य बजट को अंतिम रूप दे दिया है। मनप्रीत अपनी सरकारी रिहायश पर बजट को लेकर पहले अधिकारियों के साथ चर्चा करते रहे और बाद में उन्होंने खुद बजट को लेकर आर्थिक हालात का अध्ययन किया। पंजाब में कैप्टन सरकार की ओर से अपना अंतिम बजट सोमवार 8 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CA Exam का शैड्यूल जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा

कैप्टन सरकार द्वारा पिछले साल पेश किए गए बजट की आर्थिक माहिरों ने प्रशंसा की थी लेकिन पिछले विधानसभा के बजट सैशन के कुछ दिन बाद ही कोरोना महामारी ने पैर पसार लिए थे, जिस कारण राज्य में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू करना पड़ा था। इस कारण बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया था। आर्थिक स्थिति को धक्का लगा और अब राज्य की अर्थव्यवस्था दोबारा मजबूत हो रही है। मौजूदा समय में कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी के साथ चल रहा है और साथ ही आर्थिक हालातों ने भी करवट ले ली है। क्योंकि यह कांग्रेस सरकार का आखिरी बजट है, इसलिए सभी वर्गों को कुछ न कुछ रियायतें मिल सकती है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal