गुरदास बादल को PGI देखने पहुंचे 'बड़े बादल', हुए भावुक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 10:08 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपने छोटे भाई और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पिता गुरदास बादल का हाल जानने के लिए पी.जी.आई. पहुंचे। यहां उन्होंने गुरदास बादल के स्वास्थ्य का हाल जाना और परमात्मा के आगे उनके अच्छ स्वास्थ्य की अरदास की।

गुरदास बादल का हाल जानने के बाद अस्पताल से बाहर आकर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रकाश सिंह बादल भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि गुरदास बादल के डॉक्टरों ने कई टैस्ट किए है और उन्हें 2-3 दिनों में पी.जी.आई से छुट्टी मिल जाएगी। प्रकाश सिंह बादल ने बताया कि गुरदास सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ आती थी और इससे पहले उन्हें बठिंडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी खराब सेहत देखते हुए पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया।

बादल ने कहा कि वह अपने छोटे भाई के जल्दी ठीक होने की अरदास करते है। बता दें कि गुरदास बादल की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें पी.जी.आई. में भर्ती कराया गया था और अब उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है। 

Vatika