धमाका पीड़ित परिवारों को दी जाएगी 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता: सोनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 09:11 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के चिकित्सा मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज कहा कि रविवार को अमृतसर में हुए धमाके दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार दो-दो लाख रुपए की सहायता देगी। मंत्री के आश्वासन के पश्चात धरने पर बैठे पीड़ित परिवारों ने धरना समाप्त कर दिया। धमाके दौरान हुए घायलों हाल-चाल जानने के लिए सोनी सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और उनके परिवारों को मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया। धमाके दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हुए थे। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से कल ही ऐलान कर दिया गया था कि मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और हादसे दौरान जख्मी हुए व्यक्तियों का सारा इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इस घटना की जांच के लिए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई। घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Mohit