वित्तीय संकट के बावजूद सरकार पंजाबी भाषा की समस्याओं के समाधान को तैयार: मनप्रीत बादल
punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि हालांकि पंजाब वित्तीय संकट से जूझ रहा है मगर इसके बावजूद राज्य सरकार पंजाबी भाषा से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। रविवार को यहां 2 दिवसीय 6वीं वर्ल्ड पंजाबी कांफ्रैंस के समापन समारोह पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मनप्रीत ने कहा कि इस कांफैं्रस में जिन समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ है, वे किसी राजनीतिक दल या किसी व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं हैं। ऐसे में हम सभी को अपनी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर एक साथ आते हुए पंजाबी भाषा से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए आगे आना होगा।