जेलों के सेवा मुक्त DIG जाखड़ और सुखदेव सिंह सग्गू के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 12:33 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोज़पुर जेल में बंद 241 बंदियों से पकड़े गए नशीले पदार्थों पर कोई कार्यवाही ना करने के आरोप में और अपने सरकारी ताकत का दुरुपयोग करते हुए इन बंदियों को छोड़ने के आरोप में थाना सिटी फिरोज़पुर की पुलिस ने केंद्रीय जेल फिरोज़पुर के सेवा मुक्त आईजी जेल लखमिंद्र सिंह जाखड़ और डीआईजी सुखदेव सिंह सग्गू के खिलाफ़ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी देते हुए सतविंदर सिंह विर्क डीएसपी सिटी ने बताया कि जेल के सहायक सुपरडेंट कर्मजीत सिंह ने पुलिस को भेजे पत्र में बताया के लखमिंदर सिंह जाखड़ डीआईजी जेल और सुखदेव सिंह सग्गू डीआईजी जेल (दोनों सेवा मुक्त) केंद्रीय जेल फिरोज़पुर के सुपरडेंट रहे हैं और उनके कार्यकाल में बंदियों से भारी मात्रा में हेरोइन और नशीले कैप्सूल आदि मिलने संबंधी 241 के केस सामने आए हैं और इन अधिकारियों की ओर से जिन बंदियों से नशीले पदार्थ पकड़े गए थे उनके खिलाफ़ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और अपनी सरकारी ताकत की दुर्बरतो करते हुए इन बंदियों को छोड़ा गया है ।उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के उपरांत यह मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई ।

Content Writer

Vatika