सुखबीर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख उठाया ढिलवां कत्ल का मामला

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से अनुरोध किया कि दलबीर सिंह ढिलवां के कत्ल मामले में आयोग बटाला के एस.एस.पी. उपिंद्रजीत सिंह घुम्मण को निर्देश दे कि वह तत्काल पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करे तथा इस ‘राजनीतिक कत्ल’ के केस में जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके कार्रवाई करे। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एच.एल. दत्तू को लिखे पत्र में अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि दलबीर पर हमले के बावजूद अभी तक न तो कोई हमलावर गिरफ्तार किया गया है तथा न ही पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज की गई है। स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार के बयान रिकार्ड करने से इंकार कर रही है।

सुखबीर ने कहा कि दलबीर ढिलवां के सुपुत्र संदीप सिंह ने राज्य के डी.जी.पी. को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया कि उसके पिता का कत्ल इलाके के विधायक तथा जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा का संरक्षण प्राप्त कांग्रेसियों ने किया है। इस कत्ल में क्षेत्र के नामी बदमाश जग्गू भगवानपुरिया का भी हाथ है। 

Edited By

Sunita sarangal