विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:46 AM (IST)
कपूरथला : थाना सिटी पुलिस ने एक युवक को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी ट्रैवल एजेंट की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार विजय प्रकाश निवासी मोहल्ला लक्ष्मी नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपना कॅरियर बनाने के लिए न्यूजीलैंड जाना चाहता था। इस दौरान मोहल्ले में ही रहते एक व्यक्ति ने उसकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट सुरजीत सिंह वासी भोरा सदर बंगा एस.बी.एस. नगर के साथ करवाई। उसने उससे बात कर न्यूजीलैंड भेजने के लिए 9 लाख रुपए में सौदा तय हो गई। इसके बाद 6 लाख रुपए और पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ट्रेवल एजेंट को दे दिए। एजेंट ने उसे वीजा दे दिया। लेकिन जब चेक करवाया तो वह जाली निकला।
एजेंट के साथ बात की तो उसने कहा कि वह अभी वीजा व टिकट भेजता है। बाकी के 3 लाख रुपए दे दो। इसके बाद उसने 3 लाख रुपए दे दिए। एजेंट ने उसे वीजा व टिकट भेज दी। चैक करवाने पर वह भी नकली निकले। इसके बाद उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो एजेंट का नंबर बंद था। तंग आकर इसकी शिकायत थाना सिटी पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रेवल एजैंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here