Social Media पर डाली Video ने करवा दी FIR, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:10 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग करने की वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए थाना दरेसी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ए.एस.आई. दविंदर सिंह की तरफ से की गई कार्रवाई के दौरान मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान चंडीगढ रोड़ के रहने वाले हरजाप सिंह व मोहित खन्ना के खिलाफ आर्म एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
सब-इंस्पेक्टर दविदर सिंह के अनुसार वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ सुदंर चौंक में मौजूद थे तो पता चला कि सोशल मीडिया पर एक बीयर बार के बाहर हवाई फायरिंग करने की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवकों के एक हाथ में जाम है और एक युवक फायरिंग कर रहा है। जब उन्होंने चैक की और जांच की तो पता चला कि उक्त आरोपियों की तरफ से शिवपुरी चौक राणा बीयर बार के सामने रात को पिस्तौल सेहवाई फायरिंग की गई है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के असलहा व लाइसेंस को लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आला अधिकारियों को लाइसेंस रद्द करने के लिए भी लिख कर भेजा जाएगा। मामले को लेकर गहनता से कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here