Breaking: 3 मंजिला फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 10:13 AM (IST)

लुधियाना (तरुण जैन): थाना दरेसी के इलाके सुंदर नगर स्थित किंग पैलेस के निकट सेफ एंटरप्राइजेज फैक्ट्री पर आज सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंच चुकी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8: 30 बजे 3 मंजिला फैक्ट्री से अचानक आग की लपटे नजर आई। आस-पास के लोगों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचित किया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद मौके पर 2 गाड़ियां पहुंच चुकी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं लाखों का नुक्सान होने का अनुमान है। फिलहाल फायर विभाग कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है।