शहर की मशहूर बेकरी जलकर राख, तस्वीरें बयां कर रही मौके के हालात
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:06 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : स्थानीय भगवान श्री परशुराम चौक स्थित सिटी बेकरी की दुकान में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिससे दुकान में रखा बेकरी व कीमती सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक के अनुसार उसे 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में दुकान मालिक दिलीप कुमार पुत्र हंस राज निवासी गुरदासपुर ने बताया कि उसकी दुकान भगवान श्री परशुराम चौक में स्थित है। बीती रात उनका बेटा और एक अन्य कर्मचारी दुकान में सो रहे थे और अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। जब वे तुरंत बाहर गए तो पाया कि दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
उन्होंने तुरंत बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड गुरदासपुर को सूचित किया। जिस पर दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दुकान मालिक के अनुसार दुकान में रखा सारा बेकरी सामान जलकर राख हो गया है। इसके अलावा बेंच और रेफ्रिजरेटर समेत लगभग सभी अन्य उपकरण भी जल गए हैं। जिससे उन्हें करीब 40 लाख का नुकसान हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here