Breaking : दीवाली से पहले बड़ी घटना, शहर की इस मशहूर Market में लगी आग, मची भगदड़
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 05:10 PM (IST)
पटियाला : दीवाली से पहले पटियाला में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पटियाला के शेरे पंजाब मार्कीट, जहां से लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, वहां की दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भयानक रूप से फैली कि दुकान मालिक मंजर देख बेहोश हो गए। हादसे में दुकानदारों का काफी नुक्सान हुआ बताया जा रहा है। गनीमत यह रही है कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
बता दें कि दिवाली से पहले दुकानदारों के लिए सीजन पीक पर है और इस बीच ऐसी घटना होने से दुकानदारों में मायूसी छा गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं तथा आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।