Salon में लगी आग, लाखों का सामान जल कर हुआ खाक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 07:16 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: स्थानीय सदर बाजार में नीर मेकओवर सैलून एंड बुटीक में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सैलून की संचालिका नीरू ने बताया कि इंवर्टर के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण सैलून में रखा सामान और बुटीक में पड़ा सामान जैसे एल.ई.डी., पंखे, मशीनें, फर्नीचर, किट व अन्य जल कर राख हो गया, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि उनका सैलून कपड़े की दुकान के ऊपर है और कपड़े की दुकान में ग्राहक होने के कारण दुकान खुली थी, जिसके कारण दुकानदार ने ऊपर से धुआं उठता देख हमें बुलाया और हम मौके पर सैलून में आए, लेकिन सारा सामान जल चुका था। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक सैलून का सारा सामान जल चुका था।

गौरतलब है कि सदर बाजार में बिजली का तार टूट जाने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी सैलून तक नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने छोटी गाड़ी मंगवाई, लेकिन छोटी गाड़ी आने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया था, अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

सैलून मालिक ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने संबंधित विभाग से बाजार में लटक रहे बिजली के निचली तारों को ऊंचा करने की भी मांग की है, ताकि ऐसे समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala