ड्यूटी पर जा रहे फायर ब्रिगेड कर्मचारी को पुलिस ने पीटा,ड्यूटी पास को मानने से किया इंकार

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:20 PM (IST)

 

अमृतसर(रमन): कोरोना वायरस के चलते नगर निगम के आदेशों पर फायर ब्रिगेड द्वारा अमृतसर में सैनेटाइजर का काम करवाया जा रहा है,ताकि लोगों को जल्द से जल्द इस बीमारी से छुटकारा दिलाया जा सके। पर अमृतसर में ड्यूटी निभाने जा रहे फायर ब्रिगेड कर्मचारी को पुलिस ने डंडो से पीट डाला ।

जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड कर्मचारी अपने घर से फायर सब स्टेशन जा रहा था। रस्ते में गेट हकीमां के पास तैनात पुलिस अधिकारियों ने उसे रोक लिया और बाहर निकलने का कारण पूछा। उसने उन्हें अपना डूयूटी पास दिखाया पर उन्होंने इस मानने से इंकार कर दिया।इसके बाद उन्होंने उसे बेरहमी से पीट डाला। उसने इसकी शिकायत सीनियर अधिकारियों को दी। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी द्वारा मारपीट करना गलत है। उन्होंने कहा कि वह देश हित में 24 घंटे काम कर रहे हैं। पर प्रशासन द्वारा बनाए गए पास पर पुलिस गौर नहीं कर रही।

swetha