Factory में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 11:12 AM (IST)

पटियाला (राजेश): फोकल प्वाइंट में ए.वी. मार्केटिंग नामक इंडस्ट्री में देर रात आग लग गई, जिस कारण इस फैक्ट्री का करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ। सूचना मिलने पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग बुझाने के यत्न शुरू कर दिए। ए.डी.एफ.ओ. जसविन्द्र सिंह भंगू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जहां स्टेशन फायर अफसर रजिन्द्र कौशल को मौके पर भेजा, वहीं फायर अफसर रमन कुमार और लवकुश को भी मौके पर भेजा और फायर अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई घंटों की मुशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

फायर अफसर रमन कुमार ने बताया कि फोकल प्वाइंट के प्लाट नं. सी 66 में यह फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री में पी.वी.सी. मैटीरियल बनाया जाता था जो कि अधिकतर इंटीरियर डैकोरेशन के काम आता था। पी.वी.सी. मैटीरियल प्लास्टिक और कैमिकल के साथ बनता है, जिस करके आग तेजी के साथ फैली और फैक्टरी का बहुत अधिक नुक्सान हुआ। उन्होंने कहा कि पटियाला नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा समाना, नाभा, राजपुरा, सरहिंद से फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़िया मंगवाई गई और कुल 10 गाड़ियों ने इस ऑप्रेशन में भाग लिया। 50 से अधिक पाने की गाड़ियां इस ऑप्रेशन में लगीं और बहुत मुश्किल के साथ आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari

पटियाला के व्यापारी नेता शीशपाल मित्तल ने कहा कि यह 66 सी फैक्ट्री वरिन्द्र गर्ग की है जो कि शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं। वरिन्द्र गर्ग का करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया है। उसने बहुत मेहनत के साथ अपना कारोबार शुरू किया था। उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की कि वरिन्द्र गर्ग की मदद की जाए। मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में से तुरंत एक करोड़ रुपए की राशि वरिन्द्र गर्ग को जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। इसके अलावा मशीनरी भी खत्म हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News