Red Tape शोरूम में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:40 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): संगरूर के महिला रोड पर स्थित "रैड टेप" नामक प्रसिद्ध शोरूम में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे बड़े आर्थिक नुकसान की संभावना जताई जा रही है। यह घटना आज दोपहर करीब 1:15 बजे की बताई जा रही है। शोरूम के वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारियां और धुआं निकलना शुरू हो गया। जब शोरूम के स्टाफ ने वेयरहाउस में जाकर बिजली के मेन स्विच को बंद करने की कोशिश की, तो उन्हें अंदर चारों तरफ घना धुआं ही धुआं नजर आया।

शोरूम के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। कुछ ही मिनटों में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। "रैड टेप" शोरूम के अंदर बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कपड़े, जूते और अन्य सामान मौजूद था। आग लगने से काफी सामान जल गया, जिससे कंपनी को लाखों रुपये के नुकसान की संभावना है। शोरूम प्रबंधन की ओर से अब तक नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है।

PunjabKesari

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है। सौभाग्य से, इस घटना में किसी भी व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं पहुंची। जैसे ही शोरूम से धुएं के गुबार उठने लगे, पास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। 

PunjabKesari

इस घटना से महिला रोड पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम हो गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। हालांकि आग से आर्थिक नुकसान हुआ, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी की जान नहीं गई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी की खूब सराहना की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News