पंजाब के इस इलाके में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 04:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क- पंजाब के जलालाबाद में एक घर के ऊपर से गुजर रही तारों से आग लगने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना शीघ्र ही फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र सोना सिंह ने बताया कि उसके घर के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तार निकलती है। जिसकी हटाने के लिए कहीं बार बिजली विभाग को पत्र भी लिखे गए, लेकिन कोई कुछ नहीं करता है। इसी के कारण आज तारों के शार्ट सर्किट से पशुओं के छपड़े में आग लग गई। आग की वजह से चार आग में झुलस गए , इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आगे बताते हुए पीड़ित ने कहा कि इनके साथ ही पास पड़ी तूड़ी में भी आग लग गई, जिससे चार ट्राली तूड़ी की जलकर राख हो गई है। पीड़ित का कहना है कि वह मजदूर है, उसका करीब डेढ़ लाख रुपयों का नुकसान हो गया है। इसी के कारण वह आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है।