ट्रेन की बोगी  के नीचे लगी आग, गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 03:19 PM (IST)

 गोराया (मुनीश बावा): गोराया  के डल्लेवाल रेलवे फाटक एस.पी.एल. 84 पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन मनदीप कुमार पुत्र देसराज की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 05005 गोरखपुर एक्सप्रेस लुधियाना  से जालंधर की ओर जा रही थी तो गेटमैन मनदीप ने जब गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो देखा इंजन से पीछे तीसरे डिब्बे के टायरों में  आग लगने के कारण धुआ निकल रहा था जिसने तुरंत इसकी जानकारी गोराया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर रमेश कुमार को दी जिसके बाद ट्रेन को फौरी तौर पर गोराया के रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

करीब 12:12 पर यह घटना घटी व 12:28 पर ट्रेन को अपने अगले सफर के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नीचे प्लास्टिक का बोरा  फंसा हुआ था जिसमें  कुछ सामान भी था। हो सकता है किसी ने वह बोरा रेलवे लाइनों में फेंक दिया हो जो ट्रेन के  चक्के  में फस गया व कि चक्का  गर्म होने के चलते बोरे में आग लग गई थी। गनीमत यह रही कि आग डिब्बों में नहीं पहुंची इसमें सवारियां भी सवार थी। गेटमैन की सूझबूझ से हादसा टल गया।  स्टेशन पर आग बुझाने के बाद ट्रेन को अपने अगले स्टेशन की ओर रवाना किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila