बर्ड सैंक्चुरी में लगी आग, पक्षियों और जानवरों के नुकसान का नहीं चला पता

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:37 PM (IST)

तरनतारन(रमन): विश्व भर में मशहूर हरीके पत्तन बर्ड सैंक्चुरी में आग लग गई, जिसे जंगलात विभाग के टैंकरों और 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से काबू कर लिया गया। अंधेरा होने के कारण फिलहाल पक्षियों और जानवरों के नुक्सान का पता नहीं चल पाया, परंतु जंगलात विभाग की तरफ से इसकी जांच शुरू कर दी गई है। गौर हो कि कुछ दिन पहले भी मक्खू क्षेत्र में जंगल को आग लगाने वाले 2 आरोपी काबू किए गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर अदालत में केस दायर किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब बजट को दिया अंतिम रूप

जिला जंगलात अधिकारी नलिन यादव ने बताया कि शनिवार देर शाम बर्ड सैंक्चुरी के मक्खू क्षेत्र में अचानक आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जंगलात विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए पानी वाले टैंकर मंगवा लिए। इसके साथ ही सुल्तानपुर लोधी, जीरा और फिरोजपुर से 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवा ली गईं। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। नलिन यादव ने बताया कि आग लगने से करीब 3 से 4 एकड़ क्षेत्र का नुक्सान होने का अनुमान है। आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।   

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal