पठानकोट जा रही  DMU में लगी आग,चालक की होशियारी से बची यात्रियों की जान

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 04:12 PM (IST)

जालंधर(सूरी,राणा): जालंधर से पठानकोट जा रही डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) रेलगाड़ी के इंजन में बुधवार को आग लग गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ। ट्रेन चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह जालंधर से पठानकोट के लिए डी.एम.यू. ट्रेन लेकर जा रहा था कि काला बकरा के पास पहुंचने पर उसने इंजन से धुआं उठते हुए देखा।

PunjabKesari

श्री कुमार ने बताया कि उसने घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी तथा जान की परवाह किए बगैर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा। मुख्य निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि आग इंजन में रखी बैटरियों में लगी थी।


PunjabKesari

उन्होंने बताया कि चालक ने इंजन से धुआं निकलता देख उन्हें सूचित किया जिसके पश्चात रेलगाड़ी को भोगपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा कर इंजन को बाकी डिब्बों से अलग कर दिया गया।  आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है ।

 

PunjabKesari

 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News