पठानकोट जा रही  DMU में लगी आग,चालक की होशियारी से बची यात्रियों की जान

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 04:12 PM (IST)

जालंधर(सूरी,राणा): जालंधर से पठानकोट जा रही डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) रेलगाड़ी के इंजन में बुधवार को आग लग गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ। ट्रेन चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह जालंधर से पठानकोट के लिए डी.एम.यू. ट्रेन लेकर जा रहा था कि काला बकरा के पास पहुंचने पर उसने इंजन से धुआं उठते हुए देखा।

श्री कुमार ने बताया कि उसने घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी तथा जान की परवाह किए बगैर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा। मुख्य निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि आग इंजन में रखी बैटरियों में लगी थी।


उन्होंने बताया कि चालक ने इंजन से धुआं निकलता देख उन्हें सूचित किया जिसके पश्चात रेलगाड़ी को भोगपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा कर इंजन को बाकी डिब्बों से अलग कर दिया गया।  आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है ।

 

 

swetha