कपडे़ के शोरूम में लगी भीषण आग, दर्जनभर दुकानें हुई जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:48 AM (IST)

बुढलाडा(बांसल): शहर में एक कपडे़ के शोरूम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान होने का समाचार है।

जानकारी अनुसार कपड़े के शोरूम में अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में आसपास की एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों प्रयास किया परंतु वे असफल रहे। पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. गुरदीप सिंह ने भी खुद लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। तकरीबन एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, जिनके अथाह प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एस.डी.एम. अदित्या डेचलवाल, डी.एस.पी. आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। शोरूम के मालिक ने बताया कि आग लगने से उसका लगभग 50 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। इसके अलावा चपेट में आने वाली बाकी दर्जनभर दुकानों का भी 25 से 30 लाख का नुक्सान बताया जा रहा है।

दूसरी तरफ स्थानीय शहर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर न पहुंचने पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लाखों रुपए हम फायर सैस के रूप में अदा कर रहे हैं, फिर भी शहर में एक फायर ब्रिगेड का दफ्तर क्यों नहीं है? इस संबंधी नगर कौंसिल के प्रधान काका कोच ने बताया कि जैसे ही आग की दुखदायी घटना का पता चला तो तत्काल तौर पर नगर कौंसिल के कर्मचारी और ट्रीटमैंट प्लांट बुढलाडा की पानी की टैंकियों वाली वैनें मौके पर पहुंचा दीं, जिन्होंने काफी समय आग बुझाने में सहायता की।

 

Vatika