टला बड़ा हादसा : बर्निंग ट्रेन बनने से बची हिसार पैसेंजर, जीआरपी मुलाजिमों ने पाया काबू

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 01:35 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): शनिवार को सुबह लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर 5 पर खड़ी हिसार पैसेंजर के एक कोच की सीट को अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद जीआरपी के मुलाजिमों ने कड़ी मशक्कत करते हुए ट्रेन को बर्निंग ट्रेन बनने से बचा लिया। हिसार से आने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 पर खडी थी, जिसे अमृतसर के लिए रवाना होना था। हादसे के समय कोच में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था, जिससे कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एडीजीपी गुरप्रीत कौर ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों की जांच के लिए आना था। जिसे लेकर डीएसपी बलराज राणा, इंस्पेक्टर जसकरण सिंह, आरपीएफ के इंस्पेक्टर शलेश शर्मा की टीमें निरीक्षण कर रही थी। जैसे ही टीम प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची तो उन्होंने एक कोच से धुआ निकलते हुए देखा, देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। जिस पर पुलिस मुलाजिमों ने सर्तकता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही समय में उन्होंने आग पर काबू पा लिया और भारी नुकसान होने से बच गया। इंस्पेक्टर जसकरण सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच से लगता है कि किसी यात्री ने सिगरेट या बीड़ी सीट पर फैंक दी होगी और जिसके सुलगने के कारण हादसा हो गया। समय के रहते बचाव कार्य होने के कारण भयंकर हादसा होने से बच गया, अगर ट्रेन रवाना होने के बाद आग भड़क जाती तो भारी जानी नुक्सान हो सकता था। हादसे को लेकर आला अधिकारियों को सूचित किया गया है। बचाव कार्य खत्म होने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash