बच्चों को छोडऩे जा रही स्कूल वैन में लगी आग, सभी सुरक्षित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 04:42 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): स्थानीय गुरुकुल किड्जी स्कूल की वैन को अचानक आग लग जाने पर बच्चों को वैन चालक ने लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिससे एक हादसा तो टल गया, परंतु इस हादसे के कारण प्रशासन पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह भी लगे हैं। इस हादसे में सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं वैन में गैस सिलैंडर रखे जाने की आशंका जताई जा रही है।

कैसे हुई दुर्घटना : स्थानीय कालेज रोड स्थित एक गली में चल रहे उक्त स्कूल की एक मारूति वैन आज सुबह लगभग 7 बजे गांव भुकरा से स्कूल के बच्चों को लेकर जब ङ्क्षलक सड़क से कुछ दूरी पर ही थी तो वैन के इंजन से ङ्क्षचगारी निकली। इस पर वैन मालिक व चालक जतिन्द्र सिंह निवासी गुरदासपुर ने तुरंत वैन को रोक कर वैन में बैठे लगभग आधा दर्जन बच्चों को वाहन में से निकालने के लिए लोगों की मदद मांगी। जैसे ही लोगों की मदद से बच्चों का बाहर निकाला गया तो वैन को आग ने अपनी लपेट में ले लिया तथा देखते ही देखते वैन जल कर राख हो गई। 

Vatika