पंजाब के मशहूर डेरे में भगदड़, डेरा प्रमुख की भी मौ+त

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:24 PM (IST)

बठिंडा:  बठिंडा में देर रात  गांव के मशहूर डेरे में भयानक हादसा हो गया, जिसमें डेरा प्रमुख बाबा श्री दास की दर्दनाक मौत हो गई। डेरे में हुई इस घटना  का पता चलते ही बड़ी गिनती में गांव वासी डेरे में पहुंचे ।

इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी कल डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में बाबा नागा दास की बरसी मनाई गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद डेरे का संचालन करने वाले बाबा श्री दास रात में अपनी झुग्गी में आराम करने चले गए।

इसी बीच देर रात ठंड अधिक होने के कारण उनके शिष्य द्वारा ने झुग्गी में हीटर लगााया गया था। बताया जा रहा है कि झुग्गी में आग हीटर की वजह से लगी। आग लगने की घटना की जानकारी होते ही जब शिष्यों ने झुग्गी का दरवाजा खोला तो आग और तेज हो गई। शिष्यों ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी, लेकिन बाबा श्री दास की आग में जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा श्री दास कई वर्षों से डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में लगातार सेवा कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु डेरे में पहुंच गए , जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर देखी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News