कंडी के जंगलों में 10 दिनों से भड़की भीषण आग

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 07:20 AM (IST)

हरियाना (स.ह.): कंडी क्षेत्र के जंगलों में पिछले 10 दिनों से लगी भीषण आग का सिलसिला लगातार जारी है। गांव जनौड़ी, ढोलबाहा, कूकानेट, बहेड़ा, देहरिया, बाड़ीखड्ड के जंगलों में आग ने करोड़ों की वन संपदा को राख कर दिया है इतना ही नहीं आग हिमाचल के जंगलों तक पहुंच गई है। वन विभाग की नालायकी के कारण हर वर्ष आग लगने से करोड़ों का नुक्सान होता है फिर भी इसके लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे और विभाग इस बार भी कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।

इन जंगलों में खाली खानापूॢत करके करोड़ों की ग्रांट को विभाग और लकड़ी के तस्करों की मिलीभगत से डकार लिया जाता है। जब वल्र्ड बैंक की टीम इन जंगलों में चैकिंग करने आती है, तो उससे पहले ही जंगलों को आग के हवाले करके घाटा दर्शा दिया जाता है, जिसकी वजह से वातावरण तो दूषित हो ही रहा है, पर साथ-साथ कंडी क्षेत्र से हरियाली भी गायब होकर हरे-भरे जंगलों का रकबा प्रतिवर्ष कम होता जा रहा है।  

Anjna