गांव भागीवांदर में टायर फैक्टरी में लगी आग, 2 कर्मी घायल

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 07:40 AM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): गांव भागीवांदर में एक टायर फैक्टरी में तेल से भरे टैंकर को आग लग गई जिस कारण एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जानकारी अनुसार गांव भागीवांदर के लालेआना रोड पर बठिंडा पैट्रो कैमिकल नाम की फैक्टरी है जहां पुराने टायरों को जलाकर तेल निकाला जाता है। आज जब निकाले तेल को तेल टैंकर में भरा जा रहा था तो उस समय आग लग गई, भलेकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका लेकिन सूत्रों अनुसार फैक्टरी में लगे टैंकर से बेचने वाले टैंकर में जिस मोटर से तेल डाला जा रहा था उसमें शार्ट सर्किट होने से आग लगी है।

आग लगते ही सभी फैक्टरी प्रबंधक व मुलाजिम मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि 2 मुलाजिम भी आग की चपेट में आकर जख्मी हुए बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 4 गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मौके थाना तलवंडी साबो के ए.एस.आई. सुखपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। फैक्टरी मालिक सतपाल बांसल ने बताया कि कई वर्ष से फैक्टरी नियमों मुताबिक चल रही है जबकि उन्होंने इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि हादसे दौरान वह बाहर गए हुए थे, उन्होंने ने ही फायर बिग्रेड को फोन से सूचित किया है।  

Anjna