खेतों में लगी आग का कहर, चपेट में आया पनसप विभाग का सामान

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 06:23 PM (IST)

धारीवाल  (खोसला, बलबीर) : सरकारी हिदायतों के उल्ट किसानों द्वारा खेतों में अवशेष को लगाई गई आग की चपेट में आने से पनसप के गेहूं से भरे गोदाम के समीप रखी प्लास्टिक की तिरपालों, लक्कड़ी व प्लास्टिक के करेटों को आग लग गई। धारीवाल जी.टी रोड पर स्थित पनसप विभाग के गोदामों में बतौर इंस्पैक्टर तैनात सचिन स्याल ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। 

कुछ किसानों ने खेतों में अवशेष को आग लगाई हुई थी कि आग की लपटें तेज होने के चलते गेहूं से भरे गोदाम जिसमें लगभग 2 लाख 28 हजार गेहूं की बोरियां थीं, के बाहर रखे प्लास्टिक, लक्कड़ी के करेट, प्लास्टिक की तिरपालों के बंडल को आग लग गई। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इंस्पैक्टर स्याल ने बताया कि छानबीन करने के बाद पता लगेगा कि आर्थिक तौर पर कितना नुक्सान हुआ है। इस अवसर पर डी.एम. सुखमिन्द्रजीत सिंह, जसवंत सिंह, बलविन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, इंस्पैक्टर राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila