पठानकोट में रिहायशी इलाके में चल रही पटाखा फैक्टरी का लाइसैंस रद्द

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 09:33 AM (IST)

पठानकोट/बठिंडा(आदित्य, परमिंद्र): बटाला की पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट से 23 लोगों की मौत होने के बाद पठानकोट प्रशासन भी हरकत में आया है।  डी.सी. पठानकोट रामबीर ने पठानकोट के खानपुर एरिया के रिहायशी क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से चल रही पटाखा फैक्टरी का लाइसैंस रद्द कर दिया है।  डी.सी. ने पुलिस और नगर निगम कमिश्नर को आदेश जारी कर फैक्टरी में पटाखों के निर्माण पर त्वरित तौर पर मुकम्मल रोक लगाने को कहा है। जिस पर थाना डिवीजन नं.-1 की पुलिस और निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच फैक्टरी में पूछताछ की और काम बंद करवाया। 

उधर, बठिंडा पुलिस ने दूसरे दिन भी अवैध पटाखा भंडारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर बाजार स्थित एक दुकान से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद किए जो अवैध तौर पर स्टोर किए हुए थे। थाना कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ  केस दर्ज कर पटाखों को कब्जे में ले लिया है।उधर, रामां मंडी की अनाज मंडी में स्थित पब्लिक एरिया में एक दुकान में पटाखे स्टोर करके रखने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दुकान पर छापेमारी करके पटाखों की दुकान सील कर दी है।

swetha