पटाखा स्टॉल की अलॉटमेंट के बाद गरमाया ये मामला
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:52 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके, कशिश): एक तरफ जहां पंजाब सरकार ने कुछ वर्ष पहले भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री पर कथित तौर पर मनाही के आदेश जारी करके शहर से बाहर कुछ स्थान राज्य भर में पटाखों की बिक्री के लिए नियमित किए हैं, जिसके तहत मोगा शहर में बाघापुराना-कोटकपूरा बाईपास के नजदीक तथा बाहरी ग्राऊंड में 15-15 दुकानों की अलॉटमेंट शुरू की थी। लॉटरी विधि द्वारा हर वर्ष पटाखा स्टालों की अलॉटमेंट होती है।
प्रशासन का बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए अच्छा प्रयास है, परन्तु अब अलॉटमेंट के बाद रसूखदारों ने इसको एक तरह से बिजनेस का साधन बनाकर अलॉटमेंट द्वारा प्राप्त किए स्टाल लाखों रुपए लेकर आगे बेचने शुरू कर दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि मोगा शहर में पटाखा स्टालों के लिए शहर के नौजवानों द्वारा 400 से ज्यादा पर्चियां डाली थी तथा जिला प्रशासन ने 24 सितम्बर को लॉटरी विधि द्वारा 30 दुकानों की अलॉटमेंट कर दी है, जिससे प्रशासन को 10 लाख रुपए के लगभग रेवैन्यू भी एकत्रित हुआ है।
इन दुकानों की अलॉटमेंट दौरान कुछ रसूखदानों द्वारा 100-100 के लगभग भी पर्चियां डाली थी। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार अलॉटमेंट से 2 दिनों के बाद ही रसूखदान व्यक्तियों ने लाखों रुपए में अपनी स्टालों को आगे बेच दिया है, जबकि नियमानुसार जिस व्यक्ति के नाम पर अलॉटमेंट है, वह ही पटाखों की स्टाल लगा सकता है। एक पटाखा स्टाल न ले सकने वाले नौजवान का कहना था कि लॉटरी द्वारा उनको स्टाल प्राप्त नहीं हुआ तथा उनके पास लाखों रुपए स्टाल लेने के लिए नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह हिदायत करनी चाहिए कि लॉटरी विधि द्वारा पटाखा स्टाल प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही अपना काम करे और कहा कि प्रशासन को जब लाखों रुपए का रैवेन्यू प्राप्त होता है, तो प्रशासन को चाहिए कि वह नियमों की इन-बिन पालना करवाने की सख्ती करें।
प्रत्येक वर्ष अलॉटमेंट से लगती नाजायज पटाखा स्टालें
बताना बनता है कि लाटरी विधि द्वारा तो 30 दुकानों की अलॉटमेंट की जाती है, जबकि इससे अलॉटमेंट वाली जगह के साथ तथा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी बिना मंजूरी कथित तौर पर बड़ी पटाखा स्टालें लगती हैं। प्रशासन द्वारा चाहे दीवाली तथा दशहरे के त्यौहार से पहले हिदायतें जारी की जाती हैं कि बिना अलॉ टमैंट वाले स्थानों पर पटाखे नहीं बिकने दिए जाएंगे, परन्तु फिर सब कथित अधिकारियों की मिलीभगत से चलता है। इसके अलावा शहर के अमृतसर रोड पर भी बड़ी पटाखा स्टालें हर साल लगती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here