नशे के लिए पैसे न देने पर पिता ने बेटी को मारी गोली, लड़ रही जिंदगी मौत की जंग

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 10:18 AM (IST)

जलालाबाद(निखंज, जतिन्द्र, बजाज, बंटी): थाना वैरोका के गांव बाह्मणीवाला में नशे के लिए पैसे न देने पर पिता ने अपनी बेटी को गोली मार दी।  उपचाराधीन लड़की किरतपाल कौर (25) ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका पिता निरंजन सिंह नशा करने का आदी है।

गत 11 मई की रात को नशे की हालत में घर आया और नशा करने के लिए पैसे मांगने  लगा। मना करने पर गुस्से में पिता ने उस पर गोली चला दी जोकि उसकी जांघ में लगी। उसे गंभीर हालत में पारिवारिक सदस्यों ने फरीदकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Content Writer

Vatika