Diwali पर सिर्फ इतने घंटे ही जला सकेंगे पटाखे... जारी हुए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 02:49 PM (IST)
पंजाब डेस्क: त्योहारी सीजन में पटाखों को लेकर निर्देश किए गए हैं। चंडीगढ़ में पटाखों को लेकर निर्देश जारी हुए हैं। इस दौरान सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है। ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल के लिए भी समय सीमा तय किया गया है। दिवाली और गुरुपर्व के अवसर पर केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति होगी।
दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। गुरुपर्व के दिन सुबह 4 बजे से 5 बजे तक और रात 9 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। त्योहारी सीजन में पटाखों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here